प्रतिभा के लिए घर-घर वोट मांगेगी एनएसयूआई


बिलासपुर — मंडी लोकसभा उपचुनाव में युवाओं व छात्रों को कांग्रेस की तरफ आकर्षित करने के लिए अब एनएसयूआई मैदान में उतरेगी। एनएसयूआई ने बूथ स्तर पर घर-घर जाकर प्रतिभा सिंह के पक्ष में वोट मांगने की योजना बना ली है। एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष यदूपति ठाकुर ने बताया कि कार्यकर्ता घर-घर जाकर कांग्रे्रस प्रत्याशी के लिए वोट मांगेंगे। कार्यकर्ता बूथ स्तर पर लोगों को पूर्व भाजपा सरकार की नाकामियां व वर्तमान सरकार की उपलब्धियां बताएंगे। इसके लिए कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की तैनातियां कर दी हैं। उपचुनाव में प्रदेश भर के कार्यकर्ता व पदाधिकारी फील्ड में उतरेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने लाखों छात्रों को फ्री बस सुविधा प्रदान की है तथा एनएसयूआई इसी निर्णय को लेकर छात्रों के बीच जाएगी।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%a4%e0%a4%bf%e0%a4%ad%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%8f-%e0%a4%98%e0%a4%b0-%e0%a4%98%e0%a4%b0-%e0%a4%b5%e0%a5%8b%e0%a4%9f-%e0%a4%ae%e0%a4%be/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews