रक्कड़ — क्षेत्र के गांव लद्रोआ से गायब ग्रामीण की जंगल में लाश मिली है। जानकारी के अनुसार स्थानीय तहसील की भरोली जदीद पंचायत के गांव लडोआ निवासी प्रेम चंद (52) पुत्र दीवान चंद की घर से लगभग एक किलोमीटर दूर जंगल में शुक्रवार सुबह लाश पेड़ से लटकी मिली। पे्रम चंद बुधवार से गायब था। मृतक आईपीएच अनुभाग कलोहा के अंतर्गत सरड लोहारी में पीएलएम के पद पर कार्यरत था। सूचना मिलने पर एएसआई केएस परमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और लाश को कब्जे में ले लिया। शव को पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल देहरा पहुंचाया गया। मृतक अपने पीछे पत्नी के अलावा दो पुत्र और तीन पुत्रियां छोड़ गया है। एएसआई केएस परमार ने बताया कि घरवालों ने किसी पर शक जाहिर नहीं किया है। मामला दर्ज है और छानबीन जारी है।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/dharamsala-kangra-news/%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%aa%e0%a4%a4%e0%a4%be-%e0%a4%86%e0%a4%88%e0%a4%aa%e0%a5%80%e0%a4%8f%e0%a4%9a-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b6/
Post a Comment