संवाद सहयोगी, झंडूत्ता : साथ लगती ग्राम पंचायत रोहल के ग्रामीण एचआरटीसी की बस सेवा अचानक बंद करने पर भड़क गए हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर इस बस सेवा को बहाल नहीं किया गया तो वे आंदोलन जैसा कड़ा कदम उठाने पर बाध्य होंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन पर होगी।
ग्रामीणों का आरोप है कि बस सेवा को राजनीतिक बदले की भावना से बंद किया गया है। पंचायत के उपप्रधान कमलेश गौतम, बक्शी राम, प्रेम लता, विक्रम धीमान, राजकुमार गौतम, गोल्डी, पूर्व उप प्रधान कपिल देव गौतम, गोपाल व राकी सहित अन्य लोग
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/bilaspur-hp-10465295.html
Post a Comment