बारिश ने रोकी मक्की की बिजाई


नाहन — भले ही अभी मानसून कोसों दूर है, लेकिन प्री-मानसून की बारिश ने ही जिला सिरमौर के लोगों के छक्के छुड़ा दिए हैं। तीन दिनों से हो रही भारी बारिश से जहां कई संपर्क मार्ग बाधित हुए हैं, वहीं अधिक बारिश के चलते किसान मक्की की बिजाई से वंचित रह रहे हैं। जानकारी के मुताबिक प्री-मानसून की बारिश ने इस मर्तबा कई रिकार्ड कायम किए हैं। जिला में पहली से 15 जून तक 158 एमएम बारिश हुई है, जो सामान्य से कहीं अधिक है। जिला सिरमौर में भारी बारिश ने कई घरों में तबाही मचा दी है। बारिश से न केवल जिला मुख्यालय नाहन बल्कि पांवटा साहिब, मोगीनंद, कालाअंब, रेणुका व संगड़ाह आदि क्षेत्रों में भी भारी नुकसान हुआ है। भारी बारिश के चलते हरिपुरधर-भलौना, हरिपुरधार-कुपवी, शिलाई-गत्ताधार व पांवटा साहिब-शिवाशनोग संपर्क मार्ग बाधित हुए हैं। पहली से 15 जून के बीच जिला मुख्यालय नाहन में 214 एमएम, पांवटा में 159.2 एमएम, राजगढ़ में 153.6 एमएम, रेणुका में 140.6 तथा संगड़ाह में 103.3 एमएम बारिश रिकार्ड की गई है। भारी बारिश के कारण किसान अभी तक मक्की की बिजाई नहीं कर पा रहे हैं। गौर कि मक्की की बिजाई के लिए सबसे उपयुक्त समय 15 से 20 जून तक माना जाता है, लेकिन मौसम की बेरुखी के चलते किसान मक्की की बिजाई से वंचित रह रहे हैं। उधर, मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 72 घंटों में जिला सिरमौर के पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है, जबकि मैदानी इलाकों में बारिश हो सकती है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/paonta-sahib-sirmaur-news/%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%b6-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%9c-2/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews