बद्दी की दुकानें पानी-पानी


बद्दी — शुक्रवार रात को हुई मूसलाधार बारिश ने प्रशासन व नगर परिषद की पोल खोल कर रख दी है। रात को हुई बारिश से जहां बद्दी-बरोटीवाला के कई घरों में पानी घुस गया, वहीं साई रोड व बस स्टैंड की दुकानों के जलमग्न होने से लाखों का नुकसान हो गया। शुक्रवार रात को ताबड़तोड़ बारिश शुरू हो गई और नालियां बंद होने से पानी दुकानों में घुस गया। बद्दी बस स्टैंड पर लोक निर्माण विभाग की लापरवाही से एक पुलिया बंद होने से पानी ऊपर से निकल गया और सारा पानी पंकज ठाकुर के घर में जा घुसा। इसी प्रकार उचित निकासी न होने के कारण बस स्टैंड पर ही डाक्टर रूप सिंह ठाकुर के खेतों में पूरे बद्दी शहर का पानी व शहर का कचरा जा घुसा। उनके खेतों में पोलिथीन ही पोलिथीन जमा हो गया। इसके बाद पानी बद्दी बस स्टैंड के चौधरी हार्डवेयर में जा घुसा, जिससे हजारों का नुकसान हो गया। यहीं पर एक कन्फेक्शनरी की दुकान में पानी ने जमकर कोहराम मचाया। साई रोड सब्जी मंडी व झाड़माजरी में भी कई दुकानों में पानी आ गया और सारा दिन दुकानदार इसको निकालने में जुटे रहे। इस विषय में बीबीएनडीए के अतिरिक्त सीईओ राजेश्वर गोयल ने कहा कि जिसकी गलती से पानी खेतों, घरों व दुकानों में गया, उस विभाग से जवाबतलबी की जाएगी।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/baddi-solan-news/%e0%a4%ac%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%a6%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%a6%e0%a5%81%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%a8/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews