बुडाणा-तेलकड़-भरयाल में ‘चोर-चोर’


कांगू — कस्बा कांगू के अंतर्गत आने वाले सात गांवों के लोगों को चोरों ने सारी रात सोने नहीं दिया। पूरी रात चोर-चोर की आवाजें गूंजती रहीं, लेकिन चोर किसी की पकड़ में नहीं आया। हुआ यूं की रात के करीब 12 बजे एक गांव में शोर शुरू हो गया। यह शोर दूसरे गांव में सोए हुए व्यक्तियों को नींद से जगाने के लिए काफी था। आवाज से चारों तरफ चोर-चोर की आवाज कानों मंे गूंज रही थी। कस्बा कांगू के आसपास के लगभग सात गांवों की नींद हराम हो गई, जिनमें बुडाणा, कुन्ना, तेलकड़, टियालू, भरयाल, सनाही, झरेड़ी के गांव शामिल हैं। गांववासियों द्वारा चोर जब एक गांव से भगाए तो वे दूसरे गांव में पहंुच गए और वहां चोर-चोर का हल्ला पड़ गया। तेलकड़ में करीब एक बजे एक घर में सेंध लगाने के चक्कर में कुछ लोग संपर्क मार्ग से घर की तरफ उतरे। कांगड़ा से वापस अपने घर आ रहे ग्रामीण की नजर इन पर पड़ी। ग्रामीण को देखकर ये अनजान लोग इधर-उधर भागने लगे। ग्रामीणों को इन पर शक हुआ और उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। देखते हीे देखते घनी आबादी वाले क्षेत्र के 20 से 30 लोग इकट्ठे हो गए और उनका पीछा करना शुरू कर दिया। वे शोर के चलते भरयाल गांव पहंुच गए। अभी अनजान व्यक्तियों को पकड़ा नहीं जा सका था कि झरेड़ी गांव में भी कुछ इसी तरह का वाक्या पेश आया। इन गांवों के लोगों ने पहरा देकर आखों में ही सारी रात काटी। बहरहाल, लोगों ने पुलिस प्रशासन में मांग की है कि कस्बा कांगू में रात को पुलिस गश्त बढ़ाई जाए।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/hamirpur-news/%e0%a4%ac%e0%a5%81%e0%a4%a1%e0%a4%be%e0%a4%a3%e0%a4%be-%e0%a4%a4%e0%a5%87%e0%a4%b2%e0%a4%95%e0%a4%a1%e0%a4%bc-%e0%a4%ad%e0%a4%b0%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%b2-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews