रोहतांग दर्रे से वन विभाग ने हटाए अवैध ढाबे

जागरण प्रतिनिधि, रोहतांग (मनाली) : माननीय उच्च न्यायालय के आदेश की अनुपालना करते हुए प्रशासन व वन विभाग ने रोहतांग दर्रे से अवैध ढाबों को हटा लिया है। इसी बीच दर्रे में सेवाएं दे रहे एटीवी (ऑल टेरेन व्हीकल) व स्नो स्कूटर संचालकों ने प्रशासन व सरकार का सहयोग करते हुए उच्च न्यायालय से आगामी सुनवाई तक अपने वाहन न चलाने का निर्णय लिया है।


सरकार से नाराज अधिकतर स्कीइंग, फोटोग्राफी, घुडसवारी आदि सेवाएं प्रदान करने वालों ने भी दर्रे से मुंह फेर लिया है। लोगों का कहना है कि प्रशासन व सरकार स्




source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/mandi-10512664.html


Post a Comment