जागरण प्रतिनिधि, शिमला : अंतराष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव समारोह की पहली सांस्कृतिक संध्या का आगाज शनिवार को हुआ। इस दौरान सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य और बागवानी मंत्री विद्या स्टोक्स ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। पहली संध्या का मुख्य आकर्षण बॉलीवुड सिम्फानी आरकेस्ट्रा, इंडियन आइडल फेम अनुज शर्मा और पहाड़ी गायक लोकेंद्र चौहान रहे। सिम्फानी आरकेस्ट्रा में मुख्य आकषर्ण पाश्र्र्व गायिका पूर्णिमा ने खूब मनोरंजन किया। पूर्णिमा ने 'आएगा आने वाला', 'मेरा नाम चिंग चिंग चू' और 'हुस्न पहाड़ों का' पेश किया।
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/shimla-10443111.html
Post a Comment