संवाद सहयोगी, मंडी : पिछले कई दिन से जारी भारी बारिश ने मंडी में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। मंडी में लगातार बारिश के कारण ऐतिहासिक टारना मंदिर को जाने वाली सड़क धंस गई। इस कारण कई घंटे तक यातायात प्रभावित हुआ।
टारना को जाने वाली सड़क का करीब 30 फु ट हिस्सा नाले में बह गया है। सड़क के बहुत बड़े भाग में दरारें भी आ गई हैं। कभी भी सड़क का एक बड़ा हिस्सा स्कोडी नाले में खिसक सकता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि टारना मोहल्ला की तरफ से आने वाला पानी बहुत तेज बहाव में आता है। जहा पर सड़क क्षत
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/mandi-10512191.html
Post a Comment