वरिष्ठ संवाददाता, चंबा : मौसम की तपिश से झुलस रहे चंबा को राहत की फूहारों के लिए चौबीस घंटे और इंतजार करना होगा। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो 11 जून को मध्य रात्रि से चंबा में बारिश शुरू होगी, जिसके अगले चौबीस घंटे तक जारी रहने की संभावना है। जिससे न केवल गर्मी से राहत मिलेगी, बल्कि किसानों को खेतीबाड़ी के लिए पर्याप्त पानी भी उपलब्ध हो जाएगा।
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो चंबा में भारी बारिश की संभावना है। जो एक बार शुरू होकर काफी देर तक जारी रहेगी। चंबा में सोमवार को बादल उमड़े तो लोगों
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/chamba-10468384.html
Post a Comment