सेंसेटिव एरिया की लिस्ट तैयार करें


धर्मशाला — बरसात में आपदा से निपटने के लिए पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। साथ ही बरसात में आपदा के लिहाज सबसे संवेदनशील क्षेत्रों की भी लिस्ट तैयार करने को कहा गया है, ताकि इन क्षेत्रों में सुरक्षा प्रबंधों को लेकर बेहतर व्यवस्था की जा सके। इसके साथ ही अन्य विभागों से भी आपदा से निपटने संबंधी तैयार किए गए प्लान की जानकारी ली जाएगी। शीघ्र ही पुलिस अपने लेवल पर मॉकड्रिल भी आयोजित करेगी। थानों में सभी इमर्जेंसी नंबरों को उचित स्थान पर डिस्प्ले करना होगा। इसके अलावा सभी थानों में आपदा से निपटने के लिए टीमें भी गठित की जाएंगी। आशय की पुष्टि करते हुए एडिशनल एसपी मोहित चावला ने बताया कि इस बाबत जिला के सभी डीएसपी के साथ डिजास्टर मैनेजमेंट को लेकर बैठक की गई है। उन्होंने बताया कि आपदाओं से निपटने के लिए पुलिस ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके लिए सभी थानों में सभी इमर्जेंसी नंबरों को उचित स्थानों पर डिस्प्ले करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा आपदा के दौरान पुलिस द्वारा सेना की भी मदद भी ली जा सकती है। इसके लिए पूर्व में भी सभी विभागों के साथ मिलकर आपदा प्रबंधन को लेकर मॉकड्रिल का आयोजन किया गया था। इसके अलावा पुलिस अब अपने लेवल पर जवानों को मॉकड्रिल करवाएगी। इसमें रेस्क्यू, आग से संबंधित मामलों, फ्लड, भूकंप तथा हवाई दुर्घटनाआें के दौरान बचाव के टिप्स दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सभी थानों के तहत आपदा से निपटने के लिए टीमें गठित की जाएंगी। इसके अलावा संबंधित थानों के तहत इस मौसम में आपदा को लेकर सबसे ज्यादा संवेदनशील क्षेत्रों की भी लिस्ट तैयार की जाएगी। टीम को अत्याधुनिक डिजास्टर मैनेजमेंट किट भी उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में कुछ सामान पुलिस के पास उपलब्ध है। इसके अलावा उक्त किट मुहैया करवाने के लिए जिला उपायुक्त को लिखा जाएगा।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/dharamsala-kangra-news/%e0%a4%b8%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%b8%e0%a5%87%e0%a4%9f%e0%a4%bf%e0%a4%b5-%e0%a4%8f%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%9f-%e0%a4%a4/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews