चन्हौता में मूर्तियों की पहचान में देरी

वरिष्ठ संवाददाता, चंबा : जनजातीय क्षेत्र होली के चन्हौता में मिली मूर्तियों को हासिल करने की प्रक्रिया में एक दिन की देरी हो गई है। मंगलवार को महाराणा प्रताप जयंती के मौके पर घोषित अवकाश की वजह से सरकारी टीम मूर्ति को हासिल करने के लिए रवाना नहीं हो पाई। प्रशासन व पुरातत्व विभाग के बीच मूर्ति हासिल करने के संबंध में बैठक भी नहीं हो पाई है। प्रशासन को देर शाम होली में नंदी बैल व शेर की मूर्ति मिलने की खबर मिली थी। इसके बाद पुरातत्व, कला संग्रहालय व भाषा विभाग की संयुक्त बैठक संभव नहीं हो पाई।



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/chamba-10471464.html


Post a Comment

Latest
Total Pageviews