सैलरी की डिमांड न भेजने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई हो

शिमला पीटीए शिक्षकों के लिए 17 करोड़ की ग्रांट मंजूर हो चुकी है, लेकिन इसका वितरण नहीं हो पा रहा है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मानें तो सभी जिला डिप्टी डायरेक्टर ने पीटीए वेतन के लिए डिमांड ही नहीं भेजी है। ऐसे में विभाग को पीटीए का वेतन देने में मुश्किलें पेश आ रही हैं। पीटीए अध्यापक एवं प्राध्यापक संघ ने ग्रांट की डिमांड शिक्षा निदेशालय न भेजने वाले डिप्टी डायरेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। संघ के प्रदेशाध्यक्ष विवेक मेहता ने बताया कि पीटीए को दो माह से वेतन नहीं मिला है। डिप्टी डायरेक्टर द्वारा डिमांड भेजने में की जा रही देरी से तीसरे माह का वेतन भी समय पर मिलने की उम्मीद कम है। उन्होंने शिक्षा निदेशक से मांग की है कि सैलरी की डिमांड न भेजने वाले डिप्टी डायरेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जाए।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%b8%e0%a5%88%e0%a4%b2%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%a1%e0%a4%bf%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%a1-%e0%a4%a8-%e0%a4%ad%e0%a5%87%e0%a4%9c%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b5%e0%a4%be/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews