सिर पर ईट का प्रहार कर घायल किया

सुंदरनगर : बल्ह घाटी की दसेहड़ा पंचायत के धार गांव में घर के आगन में काम कर रहे एक व्यक्ति के सिर पर ईट से प्रहार कर उसे घायल कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मारपीट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रत्ती में भर्ती करवाया गया है। धार गांव का निवासी राजकुमार शनिवार शाम अपने घर के आंगन में काम कर रहा था। आरोप है कि वहां प्रकाश चंद आया तथा उसने गालीगलौच करना शुरू कर दिया। राजकुमार ने जब गालीगलौच न करने का आग्रह किया तो आरोपी ने तैश में आकर ईट से उसके



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/mandi-10504123.html


Post a Comment