कुलदीप राजपूत, चुराह
पति की मौत के बाद जहां उसका आसमां खो गया था, वहीं घर में लगी आग ने छत भी छीन ली। पांच साल में दूसरी बार ऐसा कहर बरपा कि उस अभागी महिला की दुनिया ही लूट गई। पति की मौत के बाद ठोकरें तो मिली, लेकिन शाम को घर की छत तो नसीब होती थी। अब घर भी न रहा तो खुले आसमां के तले ही रातें गुजारनी पड़ेंगी।
चुराह घाटी के कंगेला में हुई अग्निकांड के बाद जमीला की तो जैसे दुनिया ही लूट गई। पांच साल पहले जहां जमीला के पति जान मुहम्मद की ग्लेशियर के नीचे आने से मौत हो गई थी। पति
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/chamba-10465227.html
Post a Comment