कोटला खुर्द जंगल में लाश


ऊना — जिला मुख्यालय के साथ लगते गांव कोटला खुर्द के जंगल में एक व्यक्ति का गला-सड़ा शव बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है, वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भेज दिया गया है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी अनुसार गांव कोटला खुर्द के वीरान जंगल में एक व्यक्ति का गला-सड़ा शव बरामद हुआ है। मृतक की जेब से पहचान पत्र मिला है, जिसमें व्यक्ति का नाम रहीश खान पुत्र हेमद खान निवासी मकान 117-1 सुजानपुर, ब्लॉक छह थाना सुजानपुर, जिला हमीरपुर लिखा गया है। मृतक के पास से दो पासपोर्ट साइज फोटो भी मिले हैं। मृतक ने टी शर्ट, पैंट व जूते पहने हुए थे। सूचना मिलने पर एसपी ऊना केसी शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र ठाकुर ने पुलिस बल सहित मौके का दौरा किया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। मृतक के मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मृतक की जेब से निकले पते के आधार पर परिजनों को सूचित करने की प्रकिया शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को अस्पताल ऊना में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी ऊना केसी शर्मा ने बताया कि मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/una-news/%e0%a4%95%e0%a5%8b%e0%a4%9f%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%96%e0%a5%81%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%a6-%e0%a4%9c%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a4%b2-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b6/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews