प्रतिभा सिंह बनी मंडी की सासद

वरिष्ठ संवाददाता, मंडी : मंडी संसदीय उपचुनाव में काग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वद्वी भाजपा उम्मीदवार जयराम ठाकुर को 136704 मत से हराकर सीट पर काग्रेस का कब्जा बरकरार रखा है। इस सीट के लिए 23 व 27 जून को दो चरणों में हुए मतदान में 582226 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें 45 डाक मतपत्र भी शामिल है।


रविवार को हुई मतगणना में तीन पोस्टल मतपत्र रद कर दिए गए जबकि कुल वैध 582223 मतों में से काग्रेस उम्मीदवार प्रतिभा सिंह को 353469 जबकि भाजपा उम्मीदवार जयराम




source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/mandi-10522479.html


Post a Comment

Latest
Total Pageviews