ऊना कालेज में नहीं हुआ कोई दाखिला


ऊना — नए सत्र की कक्षाओं में प्रवेश पाने के लिए बुधवार को किसी भी विद्यार्थी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। राजकीय पीजी कालेज ऊना में नए शैक्षणिक सत्र में स्नातक कक्षाओं के लिए प्रवेश शुरू हो गया है। ऊना के राजकीय पीजी कालेज में सभी संकायों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू है। इस दफा नए सिस्टम में कालेज में विद्यार्थियों को प्रवेश मिलेगा। एबीवीपी और एनएसयूआई ने नए छात्र-छात्राओं को प्रवेश में सहयोग के लिए कालेज परिसर में मार्गदर्शन केंद्र लगाए हैं। कालेज प्राचार्य प्रो. एसके चावला ने बताया कि कालेज में प्रवेश प्रक्रिया के लिए नई प्रणाली अपनाई जा रही है। कालेज में अब छात्र मैरिट के आधार पर दाखिला ले पाएंगे। प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा इसी सत्र से राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) लागू करने के कारण अब प्रथम वर्ष तीनों संकाओं में छात्रों को दाखिला मैरिट के आधार पर मिलेगा। डा. एसके चावला ने बताया कि प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा इसी सत्र से इस नए सिस्टम के अंतर्गत विद्यार्थियों को एक मेजर विषय चुनने के लिए आवेदन करना होगा। अलग या अतिरिक्त मेजर विषय के लिए अलग आवेदन होगा। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के अनुसार 20 जून तक सुबह 10 से दोपहर 1ः30 बजे तक विद्यार्थियों को अपना दाखिला फार्म विद्यालय के कार्यालय में जमा करवाना पडे़गा। इसी दिन छात्रों की मैरिट सूची तैयार की जाएगी। वहीं, दूसरी तरफ एलजेएन हिमोत्कर्ष कन्या महाविद्यालय में भी नए शैक्षणिक सत्र में बीए प्रथम वर्ष, द्वितिय वर्ष व तृतीय वर्ष के लिए प्रवेश प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। कालेज प्राचार्य बीके शर्मा ने कहा कि पहले दो दिनों में 50 से अधिक छात्राओं ने कालेज में प्रवेश के लिए आवेदन लिए हैं।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/una-news/%e0%a4%8a%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%9c-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a8%e0%a4%b9%e0%a5%80%e0%a4%82-%e0%a4%b9%e0%a5%81%e0%a4%86-%e0%a4%95%e0%a5%8b%e0%a4%88/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews