मंडी के 62 स्कूलों में 62 लाख से बनेंगे खेल मैदान


मंडी — पंचायत युवा क्रीड़ा एवं खेल अभियान के अंतर्गत मंडी जिला के 62 सरकारी स्कूलों में खेल मैदान का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए स्कूलों को एक-एक लाख रुपए की राशि जारी की जाएगी। यही नहीं, इन स्कूलों को खेलों के सामान की खरीद के लिए भी अलग से दस-दस हजार रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। गौरतलब है कि प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्र में छिपी खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से पंचायत युवा क्रीड़ा एवं खेल अभियान को शुरू किया गया है। ब्लॉक से राज्य स्तर तक खेल प्रतियोगिताओं के अलावा स्कूलों में खेल गतिविधियों के लिए मजबूत आधारभूत ढांचा उपलब्ध करवाने के लिए भी पायका के तहत बजट मुहैया करवाया जा रहा है। इस कड़ी में जिला के 62 स्कूलों को खेल मैदान का निर्माण करने के लिए एक-एक लाख रुपए मंजूर हुए हैं। इससे बच्चों को विभिन्न स्पर्धाओं की प्रैक्टिकल करने में अब परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। उधर, जिला युवा खेल अधिकारी पदम सिंह नेगी ने जिला के 62 स्कूलों के लिए पायका के तहत खेल मैदान निर्माण को एक-एक लाख रुपए की राशि मंजूर होने की पुष्टि की है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/sundernagar-mandi-news/%e0%a4%ae%e0%a4%82%e0%a4%a1%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87-62-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%95%e0%a5%82%e0%a4%b2%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-62-%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%96-%e0%a4%b8%e0%a5%87/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews