अवैध खनन पर 53 लाख जुर्माना


नाहन — जिला सिरमौर के नदी-नालों में हो रहे अवैध खनन पर भले ही विभाग द्वारा समय-समय पर जुर्माना किया जाता है। बावजूद इसके जिला के नदी-नाले खनन माफिया से बच नहीं पा रहे हैं। आलम यह है कि आए दिन जिला सिरमौर में कोई न कोई अवैध खनन का मामला सामने आ रहा है। वर्ष 2012-13 में अकेले खनन विभाग ने जिला सिरमौर में अवैध खनन के 900 से अधिक मामले दर्ज किए हैं, जिसमें खनन माफिया से अकेले खनन विभाग द्वारा एक वर्ष में करीब 53 लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया है। इसके अलावा यदि पुलिस, राजस्व विभाग व वन विभाग द्वारा दर्ज किए गए अवैध खनन के मामलों की गणना की जाए तो जिला में अवैध खनन के 1600 से अधिक मामले एक वर्ष में सामने आए हैं। इनमें अगर सभी विभागों द्वारा किए गए जुर्माने का आकलन किया जाए तो यह राशि एक करोड़ रुपए के आसपास पहुंच जाएगी। जिला सिरमौर में सबसे अधिक अवैध खनन के मामले पांवटा व नाहन उपमंडल में सामने आए हैं। पांवटा में यमुना नदी व गिरि नदी में अधिकतर रेत-बजरी आदि का अवैध खनन बेरोक-टोक चल रहा है। इसके अलावा जिला के टौंस, रूण नदी, खैरी, मारकंडा, नेड़ा खड्ड व जलाल खड्ड आदि में भी अवैध खनन के मामले सामने आते हैं। भले ही अब खनन माफिया के खिलाफ कुछ ग्रामीण भी लामबंद्ध होने शुरू हुए हैं। गत सात जून को नाहन विकास खंड की ग्राम पंचायत त्रिलोकपुर के खैरी में हो रहे अवैध खनन को लेकर खैरी व त्रिलोकपुर के ग्रामीणों ने खनन माफिया के खिलाफ मोर्चा खोला था। ग्रामीणों की मुस्तैदी के चलते ग्रामीणों ने खैरी में अवैध खनन में संलिप्त दो टिप्पर व एक जेसीबी को घेर लिया था। भले ही खनन माफिया द्वारा ग्रामीणों को डराया धमकाया गया साथ ही ग्रामीणों पर टिप्पर तक चढ़ाने की खनन माफिया ने धमकी दी, लेकिन ग्रामीणों के होंसले के आगे खनन माफिया पस्त पड़ गया है। त्रिलोकपुर के ग्रामीणों ने जेसीबी व टिप्पर को घेरकर पुलिस व खनन विभाग को सूचित किया। खनन विभाग व पुलिस ने मौके पर पहुंचकर टिप्पर से 25-25 हजार रुपए तथा जेसीबी मालिक से 50 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया। उधर, जिला खनन अधिकारी संजीव शर्मा ने बताया कि विभाग द्वारा अवैध खनन पर शिकंजा कसा जा रहा है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/paonta-sahib-sirmaur-news/%e0%a4%85%e0%a4%b5%e0%a5%88%e0%a4%a7-%e0%a4%96%e0%a4%a8%e0%a4%a8-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-53-%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%96-%e0%a4%9c%e0%a5%81%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a4%be/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews