नालागढ़ — रोटरी क्लब नालागढ़ के सौजन्य से शनिवार को शहर के वार्ड-दो में पीएनबी शाखा के पीछे स्थित शिवालिक प्राइवेट आईटीआई में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर का शुभारंभ एसडीएम नालागढ़ यूनुस ने किया, जबकि शिविर की अध्यक्षता रोटेरियन जयपाल बंसल ने की। इस मौके पर एसडीएम यूनुस ने रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र व बैज लगाकर सम्मानित किया। रोटरी क्लब नालागढ़ व परवाणू अर्बन को-आपरेटिव बैंक के सहयोग से आयोजित इस शिविर में 44 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। इस मौके पर प्रोमेड सेवा सोसायटी के रमन आंगरा, स्टेट बैंक आफ इंडिया के प्रबंधक अजीत कुमार, विजय कुमार, पूजा, प्रेमलता, एसएस कंग, किरण, चेतन, बलविंदर, भुवन, गुरनाम आदि उपस्थित रहे। इस रक्तदान शिविर में पीजीआई चंडीगढ़ के डा. लखविंद्र सिंह, डा. राजेश्वरी, डा. दिप्ती सेन, स्टाफ में सुभाष सैणी, भारत सेन, शामली मोह मद, लैब तकनीशियन खुशहाल, नछतर, योगेश आदि ने रक्तदाताओं से रक्त एकत्रित किया। इस मौके पर एसडीएम नालागढ़ यूनुस ने कहा कि रक्दान एक महादान है और रक्तदान करने से किसी की बहुमूल्य जिंदगी को बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ व्यक्ति के रक्तदान करने से उसे कोई नुकसान नहीं होता है, अपितु किसी के जीवन को दान दिया जा सकता है। रोटेरियन जयपाल बंसल ने कहा कि रोटरी क्लब समय-समय पर सामाजिक दायित्वों के प्रति अपनी कर्त्तव्य पालन करती है। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब कई सामाजिक कार्य कर रहा है, वहीं इसी कड़ी में इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। रोटरी क्लब नालागढ़ ने सीसे छात्रा स्कूल में संगीत प्रतियोगिता, अस्पताल के प्रतीक्षालय में कुर्सियां व लाइटें स्थापित करने के अलावा खरुणी में नेत्र चिकित्सा शिविर, पौधारोपण, एक्वा प्रेशर शिविर आदि लगाए हैं।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/baddi-solan-news/%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%97%e0%a4%a2%e0%a4%bc-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-44-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%b0%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a4%a6/
Post a Comment