ऊना में अधिकतम पारा 43.2 डिग्री पहुंचा

गर्मी के आगे कम पड़ने लगे ठंडक प्रदान करने वाले संसाधन


न्यूनतम पारे में भी आ रहा लगातार उछाल


ऊना : जून में सूर्यदेव की प्रचंड धूप के आगे ठंडक प्रदान करने वाले संसाधन भी दम तोड़ते नजर आ रहे हैं। बुधवार को दिनभर तेज धूप और लू के कारण लोग गर्मी से बेहाल दिखे। अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री व न्यूनतम पारा 26 डिग्री दर्ज किया गया। लू के थपेड़ों के कारण दोपहर के समय सड़कें व बाजार सुनसान थे। गर्म हवा के प्रकोप से बचने के लिए लोग अपना मुंह ढककर गुजर रहे थे। कई लोग पेड़ों की छाया के नीचे भी बैठ



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/una-10454722.html


Post a Comment

Latest
Total Pageviews