बिलासपुर — यादें झील में डूबे शहर की, विषय पर प्रेस क्लब बिलासपुर एक विचार गोष्ठी का आयोजन करेगा। यह जानकारी देते हुए प्रेस क्लब के महासचिव कुलभूषण चब्बा ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन सोमवार 24 जून को सुबह 11 बजे से एक बजे तक प्रेस क्लब में किया जाएगा। इस कार्यक्रम में साहित्यकार कुलदीप चंदेल, सुखराम आजाद, रतन लाल शर्मा, रविंद्र भट्टा, रामलाल पुंडीर, केआर गर्ग, शशि पाल शर्मा, पार्षद रछपाल सिंह, इंद्रेश शर्मा, रमेश धीमान, अश्वनी कुमार, राजेंद्र पाल दास, पंडित गीता राम शर्मा, शक्ति उपाध्याय, दलीप कश्यप, ओम प्रकाश शर्मा व आनंद सोहर आदि भाग लेंगे। चब्बा ने बताया कि गोविंदसागर झील में डूबे पुराने शहर के प्रमुख स्थानों बेड़ीघाट, तबत्तन, बांदलियां, रंगनाथ, नाले का नौण, पुख्खर, गोहर, खडयालू, ठठलियां, पारला बाजार, हाथीथान, बासियां, पुढ व दंडयूटी आदि पर विभिन्न वार्ताकार अपने विचार साझा करेंगे।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/bilaspur-news/%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%97%e0%a5%8b%e0%a4%b7%e0%a5%8d%e0%a4%a0%e0%a5%80-24-%e0%a4%95%e0%a5%8b/
Post a Comment