15 दिन में पगार न मिली तो आंदोलन


नकरोड़ — जिला चंबा के प्रारंभिक शिक्षा खंड कल्हेल की मिड-डे मील वर्कर यूनियन ने तीन माह की पगार न मिलने के मामले पर अब कड़ा रुख अपना दिया है। रविवार को यूनियन की नकरोड़ में संपन्न हुई बैठक में सदस्यों ने इस मामले पर गहनता के साथ विचार-विमर्श किया है। साथ ही निर्णय लिया है कि अगर 15 दिनों के भीतर वर्ष 2007 में रुके तीन माह के वेतन की अदायगी नहीं की जाती है तो वह आंदोलन की राह पर चल पडें़गे। रविवार को आयोजित हुई बैठक की अध्यक्षता वर्कर यूनियन के जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश ने की। इस दौरान बताया गया कि तीन माह के वेतन की अदायगी के लिए छह मई को प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक को यूनियन ने ज्ञापन सौंप जल्द इसे प्रदान करने की मांग उठाई थी। बैठक में निर्णय लिया गया है कि अगर 15 दिनों के भीतर तीन माह की पगार की अदायगी नहीं की जाती है तो यूनियन आंदोलन की राह अपनाएगी। उधर, जिला अध्यक्ष ने बताया कि मिड-डे मील वर्कर यूनियन का जिला सम्मेलन 14 जुलाई को आयोजित होगा।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/chamba-news/15-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%a8-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%a8-%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%a4%e0%a5%8b-%e0%a4%86%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a5%8b/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews