बैजनाथ — संसाल, भट्टू, मढेड़ पंचायत के सैकड़ों ग्रामीण रविवार को संसाल में इकट्ठा हुए, जिसमें मढेड़ के उपप्रधान सुभाष, भट्टू के प्रधान राम लाल, कूहल कमेटी के प्रधान सकीनी राम, उपप्रधान ज्ञानो राम, पूर्व बीडीसी शीतल शर्मा, देसराज, राम लाल ने आईपीएच विभाग को आगाह करते हुए कहा कि थाती चौगान से हम तीसरी बार विभाग को निचले इलाके लिए पीने का पानी नहीं ले जाने देंगे। अगर विभाग ने जबरदस्ती की तो सैकड़ों ग्रामीण (उक्त पंचायतों) जन आंदोलन की राह अपनाएंगे। उन्होंने कहा कि पहले भी विभाग थाती चौगान से दो बार पानी की सप्लाई ले चुका है, मगर अब तीसरी बार हम उसका विरोध करते हैं। उनका कहना है कि तीसरी बार विभाग पुनः पानी लाने के लिए पाइपें इत्यादि पहुंचा रहा है, उसका ग्रामीण विरोध करते हैं। उनका कहना है कि वैसे भी तीनों पंचायतों के ग्रामीण पीने के पानी को तरस रहे हैं। अगर उस नाले में पानी कम पड़ गया तो जितना पानी मिलता है, वह भी बंद हो जाएगा। इस बारे आईपीएच विभाग के सहायक अभियंता समीर ने कहा कि ग्रामीणों को पीने के पानी की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हर जगह विभाग ही लोगों को पीने का पानी उपलब्ध करा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विरोध कर रहे हैं तो उनके साथ शीघ्र ही बैठक की जाएगी व समस्या का समाधान किया जाएगा।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/dharamsala-kangra-news/%e0%a4%a4%e0%a5%80%e0%a4%b8%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%a8%e0%a4%b9%e0%a5%80%e0%a4%82-%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%80/
Post a Comment