प्रणब मुखर्जी के स्वागत के लिए सजी एचपीयू


शिमला — एचपीयू में राष्ट्रपति के आगमन को यादगार बनाने के लिए विवि प्रशासन पूरी तरह तैयार है। कैंपस को पूरी तरह सजाया गया है। समरहिल चौक से लेकर सभागार तक के मार्ग को पूरी तरह सजाया गया है। सड़कों पर टायरिंग का कार्य चल रहा है, वहीं भवनों में रंग-रोगन किया जा रहा है। विवि प्रशासन इन दिनों अन्य कार्यों को छोड़कर दीक्षांत समारोह की तैयारियों में जुटा हुआ है। राष्ट्रपति के कार्यक्रम में किसी भी तरह की चूक न हो, इसके लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। विवि प्रशासन ने हर कार्य के लिए बाकायदा अलग से कमेटियां बनाई हैं। विश्वविद्यालय के इतिहास में यह पहली बार हो रहा है कि राष्ट्रपति छात्रों को अपने कर कमलों से सम्मानित करेंगे। विवि के कुलपति का कहना है कि यह एचपीयू के लिए गौरव की बात है कि राष्ट्रपति छात्रों को अपने हाथ से डिग्री और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेंगे। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 24 मई को ठीक 3ः30 बजे विश्वविद्यालय पहुंचेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत विवि के कुलगीत से होगी। एचपीयू में उनका एक घंटे का कार्यक्रम में 3ः30 बजे से 4ः30 बजे तक वह विवि में दीक्षांत उदबोधन देंगे व छात्र-छात्राओं को पीएचडी की उपाधियों व गोल्ड मैडल से नवाजेंगे।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-top-news/%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%a3%e0%a4%ac-%e0%a4%ae%e0%a5%81%e0%a4%96%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%9c%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%97%e0%a4%a4-%e0%a4%95/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews