भनौता — जिला मुख्यालय चंबा के साथ लगती सिंगी बीट के हुटा-चौरना जंगल में भड़की आग की चपेट में आने से वन विभाग का बिरोजा डिपो बाल-बाल बच गया। भीषण आग ने रजोल गांव के सुरेंद्र कुमार की खेतों में काट कर रखी गेहंू की फसल को भी भस्म कर दिया है। इसके अलावा इस आगजनी की घटना में वन विभाग का 20 हेक्टेयर क्षेत्र प्रभावित हुआ है। हालांकि आग से जंगल में पेड़ों को ज्यादा नुकसान नहीं पहंुचा है। बताया जा रहा है कि अगर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहंुच कर मुस्तैदी नहीं दिखाई होती तो जंगल की आग की जद में रिहायशी क्षेत्र भी आ सकते थे। दड्डा क्षेत्र के बीओ रोशन लाल अत्री ने खबर की पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार मंगलवार रात सिंगी बीट में हुटा-चौरना जंगल में अचानक बुरी तरह आग भड़क उठी और देखते ही देखते यह करीब दस किलोमीटर के क्षेत्र तक फैल गई। इस दौरान स्थानीय लोगों ने जंगल में भीषण आग लगने की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। लिहाजा बीओ दड्डा की अगवाई में वनरक्षक सुधीर, मनोज और हरणजीत समेत अन्य कर्मचारियों की टीमें मौके पर आग बुझाने के कार्य में लग गईं। बताया जा रहा है कि जंगल में इतनी भयानक आग लगी थी कि महकमे को डलहौजी मंडल के कर्मचारियों को मदद के लिए बुलाना पड़ा। पता चला है कि रात भर आग को बुझाने के प्रयासों के बावजूद इस पर काबू नहीं पाया जा सका, जिसके बाद बुधवार सुबह वन विभाग के साथ स्थानीय लोगों और फॉयर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहंुच कर आग पर काबू पाने के लिए अभियान शुरू कर दिया। लिहाजा चंबा मिलेनियम कालेज के प्रवक्ता भुवनेश कटोच ने फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी, जिस पर एक टीम मौके पर पहंुची। उधर, दड्डा के बीओ रोशन लाल अत्री का कहना है कि जंगल में आग लगने का पता चलते ही विभाग की टीम मौके की ओर रवाना हो गई थी। उन्होंने बताया कि वन महकमे के चनेड स्थित बिरोजा डिपो को भी टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से आग की चपेट में आने से बचा लिया है।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/chamba-news/%e0%a4%b9%e0%a5%81%e0%a4%9f%e0%a4%be-%e0%a4%9a%e0%a5%8c%e0%a4%b0%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%9c%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a4%b2-%e0%a4%a6%e0%a4%b9%e0%a4%95%e0%a4%be/
Post a Comment