राकेश शर्मा, चंबा
पल्यूर में हाईवोल्टेज झटके की मुख्य वजह तलाशने शिमला से विद्युत बोर्ड की विशेष टीम चंबा आएगी। बोर्ड ने टीम को एक सप्ताह में मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं। इस टीम के अध्यक्ष नाहन से हैं और वे खुद ही टीम की अगुवाई करते हुए पल्यूर में हुए हादसे की जांच करेंगे। जांच रिपोर्ट का इंतजार सिर्फ विद्युत बोर्ड को ही नहीं, बल्कि पुलिस विभाग को भी है।
दरअसल, हाईवोल्टेज करंट की इस वारदात के बाद पुलिस ने कुछ स्थानीय लोगों की शिकायत के आधार पर एक थ्रेशर
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/chamba-10410754.html
Post a Comment