डांडिया पर झूम उठा केलांग


केलांग — जिला मुख्यालय केलांग के पुलिस मैदान में मंगलवार को केंद्रीय विद्यालय केलांग द्वारा वार्षिक उत्सव को केंद्रीय विद्यालय संगठन के 50वीं वर्षगांठ को स्वर्ण जयंती समारोह के रूप में धूमधाम से मनाया गया। इस समारोह की अध्यक्षता उपायुक्त लाहुल-स्पीति एवं अध्यक्ष केंद्रीय विद्यालय संगठन लाहुल-स्पीति बीर सिंह ठाकुर ने की। समारोह का शुभारंभ उपायुक्त ने मां सरस्वती के चित्र के आगे विधिवत द्वीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें लाहुली, हरियाणवी, राजस्थानी तथा गुजराती डांडिया नृत्य ने अविभावकों का खूब मनोरंजन किया। मुख्य अतिथि ने वर्ष 2012-2013 के मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी (ना.) केलांग प्रशांत सरकैक, वन मंडल अधिकारी हीरालाल राणा व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर उपायुक्त ने इस उत्सव को मनाने के लिए आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि 1963 में केंद्रीय विद्यालय संगठन के माध्यम से देश में कुल 20 संस्थानों से देश के विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान की जा रही थी, परंतु आज इस संगठन के माध्यम से देश के विभिन्न भागों में 1100 से अधिक संस्थानों में लगभग 11 लाख विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, जिसके लिए 46 हजार कर्मचारी शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह जिला देश के दुर्गम क्षेत्रों में से एक है फिर भी केंद्रीय विद्यालय केलांग इस जनजातीय क्षेत्र में वर्ष 2007 से अपनी सेवाएं दे रहा है और लगातार अच्छे परिणाम दे रहे हैं। उपायुक्त ने बधाई देते हुए कहा कि केंद्रीय विद्यालय केलांग में अपना विद्यालय भवन न होते हुए भी 40 प्रतिशत से भी अधिक विद्यार्थियों ने ए-वन ग्रेड प्राप्त कर परीक्षा उत्तीर्ण की है।उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन केंद्रीय विद्यालय को सभी प्रकार का सहयोग प्रदान करेगा। इस अवसर पर प्राधानाचार्य डा. दिवाकर सिंह ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/lahaul-spiti-news/%e0%a4%a1%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%a1%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%9d%e0%a5%82%e0%a4%ae-%e0%a4%89%e0%a4%a0%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%97/

Post a Comment