युवकों को लड़कियों पर फब्तियां कसना पड़ा महंगा

जागरण टीम, ऊना : बस अड्डा ऊना पर शुक्रवार को दो मनचले युवकों को लड़कियों पर फब्तिया कसना काफी महंगा पड़ा। लोगों ने उनकी पिटाई कर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने दोनों का का मेडिकल करवाकर उन्हें हिरासत में ले लिया है। एसपी खुशहाल शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को मुख्य बस अड्डे पर दो युवक आने-जाने वाली लड़कियों पर फब्तिया कस रहे थे। इस दौरान कॉलेज की दो छात्राएं बस का इंतजार करने लगी तो मनचले युवकों ने उन्हें तंग करना शुरू कर दिया। युवकों की हरकतों से तंग आकर छात्राओं ने उन्हें सबक सिखाने का



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/una-10380576.html


Post a Comment

Latest
Total Pageviews