विधवा पुनर्विवाह योजना औंधे मुंह


नाहन — प्रदेश सरकार द्वारा विधवाओं के लिए चलाई जा रही विधवा पुनर्विवाह योजना जिला सिरमौर में निरर्थक साबित हो रही है। आलम यह है कि महिला एवं बाल विकास विभाग के पास विधवा पुनर्विवाह के दो वर्षों में मात्र नौ आवेदन ही पहुंच पाए हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि विधवाओं को नया जीवन देने वाली यह योजना औंधे मुंह गिर रही है। जानकारों की मानें तो इस योजना में कई समस्याएं सामने आ रही हैं, जिनमें योजना को लेकर समझ न होना और समाज की रूढि़या प्रमुख रूप है। एक तरफ समाज महिलाओं को श्रेष्ठ स्थान देने की बात करती है, वहीं दूसरी तरफ विधवाओं को लेकर समाज का नजरिया उन्हें अपनी खुशहाल जिंदगी को जीने में आड़े आता है। यदि महिला एवं बाल विकास विभाग के वर्ष 2011-12 व 2012-13 के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो 2011 में सात तथा 2012 में मात्र दो ही विधवा महिलाओं का विवाह हो पाया है, जबकि जिला सिरमौर में सैकड़ों विधवा महिलाएं अकेले अपनी जिंदगी से जूझ रही हैं। जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार यह योजना विधवाओं के पुनर्विवाह के लिए क्रियान्वित की गई है, जिसके तहत महिला की आयु 18 से 50 तथा पुरुषों की आयु 21 से 50 निर्धारित की गई है। यही नहीं सरकार की इस योजना के तहत यदि कोई भी महिला पुरुष के साथ अपना घर बसाती है तो प्रदेश सरकार द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से 25 हजार रुपए प्रति दंपत्ति को आर्थिक सहायता के रूप में दी जाती है। बावजूद इसके भी न जाने क्यों समाज का नजरिया या धारणाएं विधवाओं के प्रति नहीं बदल रही है। विधवाओं को नया और खुशहाल जीवन जीने में सबसे अधिक सामाजिक कुरीतियां आड़े आ रही हैं। सामाजिक बंधनों और लोगों की दकमानूसी सोच के चलते विधवा महिलाएं 21वीं सदी में भी इन रूढि़यों की शिकार हो रही हैं। जानकारों की मानें तो सरकार द्वारा चलाई गई विधवा पुनर्विवाह योजना को लेकर पंचायत स्तर पर जागरूकता कार्यक्रमों को चलाया जाना चाहिए, ताकि जिला की सैकड़ों एकल नारियां आबाद हो सकती हैं। उधर, इस संबंध में जब जिला कार्यक्रम अधिकारी आरके शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना में जिला के लोग खास रुचि नहीं ले रहे हैं। दो वर्ष में जिला सिरमौर में विधवा पुनर्विवाह के मात्र नौ लोगों ने योजना का लाभ उठाया है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/paonta-sahib-sirmaur-news/%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%a7%e0%a4%b5%e0%a4%be-%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%a8%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b9-%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%9c%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%94/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews