Thursday, May 30, 2013

स्कूटी स्किड होने से डॉक्टर की मौत

टाहलीवाल : टाहलीवाल पेट्रोल पंप के समीप सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाच शुरू कर दी है। ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।


मृतक की पहचान राकेश पुरी (35) निवासी शिवालिक एवेन्यू नया नंगल के रूप में हुई है। बुधवार दोपहर बाद डॉ. राकेश पुरी पीएचसी दुलैहड़ से ड्यूटी देकर स्कूटी (पीबी 12पी 2653) पर घर की ओर जा रहे थे। टाहलीवाल पेट्रोल पंप के पास स्कूटी स्किड हो जाने से वह सड़क के बीच गिर पड़े। हादसे में डॉक्टर क



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/una-10435851.html


No comments:

Post a Comment