कुमारसैन में 1200 का ‘आधार’ नहीं


नारकंडा — कुमारसैन तहसील के तहत हजारों लोगों के अभी तक आधार कार्ड नहीं बन पाए हैं। इस कारण लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। हालांकि कुमारसैन तहसील के तहत एक बार सभी 26 पंचायतों में आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू थी, लेकिन अभी भी हजारों लोग आधार कार्ड सुविधा से वचिंत हैं। आधार कार्ड न होने से रसोई गैस कनेक्शन, राशन कार्ड और स्कूल के बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कुमारसैन तहसील के तहत बड़ागांव पचांयत के लोग सबसे अधिक आधार कार्ड से वंचित हैं। बड़ागांव पंचायत की प्रधान विजया वर्मा ने बताया कि उनकी पंचायत में लगभग 1200 लोगों के आधार कार्ड नहीं बन पाए हैं। प्रधान ने बताया कि वह इस समस्या को लेकर कई बार प्रशासन के उच्च अधिकारियों से बात कर चुके हैं, लेकिन उनकी समस्या का हल नहीं हो पाया है। बड़ागांव की प्रधान ने बताया कि लोगों के पास आधार कार्ड की सुविधा न होने से उन्हें सरकारी योजनाओं का फायदा नहीं मिल रहा है। इस समस्या को लेकर आम जनता ने प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन से मांग की है कि लोगों के जल्द से जल्द आधार कार्ड बनाए जाएं, ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े। इसके अलावा जार पंचायत, कुमारसैन पंचायत, डीव पंचायत, मंलैड़ी पंचायत, करेवथी पंचायत, कांगल पंचायत, कोटीघाट पंचायत, शिवान पंचायत, भरैड़ी पंचायत, मोगड़ा पंचायत, भुटी पंचायत, शमाथला पंचायत, किरटी पंचायत, और जरोल व खेनटी पंचायत, में भी अधिकतर लोगों के आधार कार्ड बनने बाकी है। उधर, पंचायत जन प्रतिनिधियों का कहना कार्ड बनाने की प्रक्रिया दोबारा शुरू की जाए। इस समस्या को लेकर ग्राम पंचायत बडागांव के प्रधान विजया वर्मा ने बुधवार को पंचायत के माध्यम से जिलाधीश शिमला को प्रस्ताव भी भेजा है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/shimla-news/%e0%a4%95%e0%a5%81%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%b8%e0%a5%88%e0%a4%a8-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-1200-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%86%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%a8%e0%a4%b9/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews