उचित दाम न मिलने पर रोष

नादौन — क्षेत्र भर के कोकून पालकों को इस वर्ष कम दाम मिलने से इस वर्ग के लोगों में भारी रोष है। नादौन के सेरी कल्चर कार्यालय परिसर में भरोबड़ से कोकून बेचने आए लोगों सुरिंद्रा देवी, शिवो देवी, तारो देवी, रानी देवी, वीना, कांता, निक्की, कौशल्या, जमना देवी, सुषमा, बबली, प्रीति, शकुंतला, भूंपल से किरण देवी, भलूं से मीना देवी, दंगड़ी से अनीता, वदारन से सवित्री, भबड़ां से अनु, सुमना, रमा, रतन सिंह, स्वर्ण कुमार, सतपाल, मेहर सिंह व महिंद्र सहित कई अन्य लोगों ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि वर्ष 2011 में उन्हें प्रति किलो कोकून के 570 रुपए दिए गए थे, जबकि वर्ष 2012 में 470 रुपए से 500 रुपए तक दाम दिया गया।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/hamirpur-news/%e0%a4%89%e0%a4%9a%e0%a4%bf%e0%a4%a4-%e0%a4%a6%e0%a4%be%e0%a4%ae-%e0%a4%a8-%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%b7/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews