करसोग — उपमंडल करसोग के चुआसी क्षेत्र में एकदिवसीय अशला जागरा ऐतहासिक मेले का आयोजन किया गया। इसमें प्रदेश के स्टार गायक कलाकार प्रदीप शर्मा ठियोग द्वारा सुर ओर ताल की पकड़ पर अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाते हुए सास्कृतिक संध्या में हजारों लोगों का बेहतरीन मनोरंजन किया। चुआसी क्षेत्र के अशला जागरा मेले में बतोर मुख्यातिथी युवा कांग्रेस नेता महेश राज ने शिरकत की, जिनका स्वागत मेला प्रबंधकों द्वारा ढोल नगाड़ों से किया गया। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य श्याम सिंह चौहान, पंचायत समिति सदस्य साधु राम, रूप लाल ठाकुर, मोहर सिंह केलोधार, ध्यान चंद, मेमोरियल के अध्यक्ष डोला राम, अमर सिंह, खेम राज, देवेंद्र ठाकुर सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।मेला की सांस्कृतिक संध्या में सर्व प्रथम ठियोग से अकाशवाणी गायिका तारा कमल द्वारा ‘लाल मेरी पत रखियो’ व ‘झूठी खाई कसमा प्यार नहीं करना’ आदि की प्रस्तुतीयां देकर अच्छा मनोरंजन किया। स्टार गायक कलाकार के रूप में पहुंचे बेहद सुरिले व सुरों की पहचान रखने वाले गायक प्रदीप शर्मा ठियोग द्वारा एक से बढ़ कर एक फिल्मी तरानों व नाटीयों की झंकार छेड़ कर अशला जागरा मेले में यादगार मनोरंजन किया। प्रदीप शर्मा ने मेले में पहुंचे हजारों संगीत प्रमियों की फरमाइशों को पूरा करते हुए ‘गिरी रे गिरी रे गिरी’, ‘बोतल रह गई ठेके’, ‘निंदरा नीं आउंदीयां’ की मस्त प्रस्तुतीयां देकर खुब धमाल मचाई। ठियोग से सुरों की पहचान रखने वाले पहुंचे प्रख्यात स्टार गायक प्रदीप शर्मा ने ‘अनारदाना अनारदाना’, ‘कुल्लु मनाली लागा मेला’ तथा मुख्यातिथि युवा कांग्रेस नेता महेश राज व उनके युवा साथियों की फरमाइश पर ठियोग का पारंपारिक संगीत ‘मुजरा नाटी’ की यादगार प्रस्तुती दी।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/sundernagar-mandi-news/%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a4%b8%e0%a5%8b%e0%a4%97-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ac%e0%a5%8b%e0%a4%a4%e0%a4%b2-%e0%a4%b0%e0%a4%b9-%e0%a4%97%e0%a4%88/
Post a Comment