अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले की कदमताल शुरू

वरिष्ठ संवाददाता, चंबा : प्रशासन ने जुलाई में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले के लिए कदमताल शुरू कर दी है। इस संबंध में प्रशासनिक बैठक का आयोजन 27 मई को किया जाएगा और इसी दिन मिंजर मेले की व्यवस्था पर कमेटियां भी बनाई जाएंगी।


सहायक आयुक्त बचन सिंह ने बताया कि इस बार मिंजर मेला पूर्व से ज्यादा बेहतर हो। इसके लिए रणनीति बनाना जरूरी है। 27 मई को होने वाली बैठक में तय किया जाएगा कि मिंजर में कुल कितनी कमेटियां बनेंगी और कमेटी किस ढंग से अपना काम पूरा करेगी। चंबा में अंतरराष्ट्र



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/chamba-10425719.html


Post a Comment

Latest
Total Pageviews