पालमपुर — प्रदेश भर के सभी महाविद्यालयों में सेमेस्टर सिस्टम लागू किए जाने की घोषणा के बाद समाज शास्त्र विभाग के विद्वान प्राध्यापकों ने पाठ्यक्रम का खाका खींच कर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला को भेजकर पहल की है। पिछले दो दिनों के तहत प्रदेश के 25 महाविद्यालयों के प्राध्यापकों ने समाज शास्त्र विषय का छह-छह माह का पाठ्यक्रम तैयार कर आगामी कार्रवाई हेतु शिमला भेज दिया है। शहीद विक्रम बतरा महाविद्यालय पालमपुर तथा राजकीय महाविद्यालय बैजनाथ के समाज शास्त्र विभाग द्वारा कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के अंडर ग्रेजुएट की विभिन्न कक्षाओं के पाठ्यक्रम को निर्धारित करने हेतु एक कार्यशाला का आयोजन किया गया था। विक्रम बतरा महाविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डा. सुरजीत सरोच ने बताया कि राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान की गाइडलाइन व सीबीसी के तहत सिलेबस तैयार किया जा रहा है।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%b8%e0%a5%87%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a4%ae-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%b5%e0%a4%bf-%e0%a4%95/
Post a Comment