Tuesday, May 28, 2013

विस्थापितों को अब पहले मिलेगा रोजगार

संवाद सहयोगी, बरमाणा : विस्थापित एवं प्रभावित परिवार के सदस्यों के सर्वशिक्षित एवं बेरोजगार जनहित के बैनर तले चलाए जा रहे आंदोलन को सफलता मिल गई है। यह संघर्ष एसीसी प्रबंधन के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर चलाया गया था। आरोप है कि एसीसी प्रबंधन दूसरे राज्य के लोगों को रोजगार देता रहा है, लेकिन अब उस पर लगाम लग गई है। एसीसी प्रबंधन एवं विस्थापितों के मध्य हुए समझौते में निर्णय लिया गया कि एसीसी में अब विस्थापितों को दिया जाएगा। अगर उस कार्य को करने में कोई सक्षम नहीं होगा तभी कार्य किसी और को दिया



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/bilaspur-hp-10432526.html


No comments:

Post a Comment