Tuesday, May 28, 2013

आनी में बाल मजदूरी कर रहे दो बच्चों को छुड़ाया

संवाद सूत्र, आनी : आनी उपमंडल में दो बच्चों से बाल मजदूरी करवाए जाने का मामला प्रकाश में आया है। शोषण का शिकार हो रहे इन बच्चों को मनाली चाइल्ड लाइन की टीम ने पुलिस की मदद से छुड़ाया है। इसके बाद इन्हे बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया। बच्चों को टीम ने छानबीन पूरी होने तक अपने संरक्षण में ले लिया है। चाइल्ड लाइन मनाली की को-ऑर्डिनेटर शालिनी वत्स कीमटा और सीटी इचार्ज अपर्णा श्रीवास्तवा ने बताया कि कस्बे में उपरोक्त बच्चों का बाल मजदूरी करवा कर शोषण किया जा रहा था, जिन्हे छुड़वा कर संस्था



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/mandi-10432366.html


No comments:

Post a Comment