Tuesday, May 28, 2013

धोखाधड़ी में पंचायत सचिव समेत दो काबू

संवाद सहयोगी, बरमाणा : गांव के किसी अन्य के घर का फोटो लगाकर समाज कल्याण विभाग से मिलने वाली घर निर्माण की हजारों रुपये की राशि डकारने वाले व्यक्ति व तत्कालीन पंचायत सचिव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों की अग्रिम जमानत याचिका फास्ट ट्रेक कोर्ट से खारिज होने के बाद उन्हें काबू कर लिया गया। उन्हें बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा।


पुलिस के अनुसार कुछ समय पहले घुमारवीं उपमंडल की औहर पंचायत के भंजवाणी गांव का सदा राम सदर उपमंडल की धौणकोठी में पंचायत सचिव के पद पर तैनात था। उसने



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/bilaspur-hp-10432606.html


No comments:

Post a Comment