तनाव से मात खा गई ममता

हंसराज सैनी, सुंदरनगर


चिंता चिता समान है। इससे पार पाने वाला हमेशा जिदंगी में सुखी रहा है। आइआइटी में चयन न होने की चिंता में सिविल इंजीनियरिंग प्रथम वर्ष की छात्रा ममता जिदंगी से हार गई ममता के इस कदम से उसके अरमान तो दफन हुए ही, गरीब मां-बाप का सपना भी टूट गया।


सिरमौर जिला के रणवीर सिंह की बेटी तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल बनना चाहती थी। इस बार भी आइआइटी में चयन न होने से आहत ममता को तनाव ने ऐसा घेरा कि वह जिदंगी हार गई। सिरमौर जिला के दुर्गम क्षेत्र जमकोटी की निवासी म



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/mandi-10399276.html


Post a Comment

Latest
Total Pageviews