जागरण प्रतिनिधि, शिमला : प्रदेश रेडक्रास अस्पताल कल्याण शाखा वार्षिक रेडक्रास मेले का आयोजन आठ जून को राजधानी शिमला में पंडित पदमदेव परिसर में किया जाएगा। मेले के दौरान विभिन्न प्रकार के 25 स्टाल स्थापित किए जाएंगे। इसके अलावा और सर्वोतम आने वाले स्टाल को ट्राफी प्रदान की जाएगी।
अस्पताल कल्याण शाखा की अवैतनिक सचिव पूनम चौहान ने बुधवार को मेले के प्रबंधों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उन्होंने कहा कि कहा कि इस अवसर पर पापड़ी, चाट, कचौरी, चना-भटूरा व अन्य हिमाचली लजीज
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/shimla-10414414.html
Post a Comment