दो घंटे तक पार्क में बिठाए रखे भरमौरी


चंबा — भरमौर की विवादित होली-बजोली जल विद्युत परियोजना का निर्माण स्थल बदलने का विरोध कर रहे होली घाटी के महिला मंडलों ने गुरुवार को वन मंत्री का घेराव कर डाला और करीब दो घंटे तक पार्क में बिठाए रखा। वन मंत्री दोपहर में होली स्थित लोक निर्माण विश्राम गृह से भरमौर की ओर रवाना हुए थे। इस दौरान महिला मंडलों की सदस्य होली नाला में वन मंत्री की गाड़ी के आगे खड़ी हो गईं। काफिले के साथ चले पुलिस बल ने महिला मंडलों को रास्ते से हटाने की कोशिश की और हल्की धक्कामुक्की भी गई। लिहाजा मौके की स्थिति का भांपते वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी खुद ही गाड़ी से उतर आए। नजीजतन वन मंत्री को महिला मंडलों की सदस्यों ने करीब दो घंटे तक यहां स्थित शहीद किशन चंद मेमोरियल पार्क में बिठाए रखा। महिला मंडलों का कहना था कि वन मंत्री परियोजना को लेकर सरकार के स्टैंड के बावत स्थिति स्पष्ट करंे और कंपनी को रावी के राइट बैंक से प्रोजेक्ट निर्माण के आदेश जारी करें। महिला मंडलों का कहना था कि अगर कंपनी मनमानी करती है तो वह किसी भी सूरत में प्रोजेक्ट की सुरंग का निर्माण नदी के लेफ्ट बैंक से नहीं होने देंगे। उनका कहना था कि विधानसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस नेताओं ने प्रोजेक्ट का निर्माण नदी के राइट बैंक से करवाने का आश्वासन भी दिया था। मौके पर मौजूद वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने भी माना की परियोजना का निमार्ण कार्य रावी नदी के राइट बैंक से करने का सर्वेक्षण किया गया था। पूर्व सरकार ने मिलीभगती कर निर्माण स्थल को बदला है। लिहाजा अब मामला माननीय न्यायालय के विचाराधीन होने के कारण इस पर कुछ नहीं कर सकते हैं।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%a6%e0%a5%8b-%e0%a4%98%e0%a4%82%e0%a4%9f%e0%a5%87-%e0%a4%a4%e0%a4%95-%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%95-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%a0%e0%a4%be%e0%a4%8f/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews