तरक्वाड़ी से बाइक उड़ाई


तरक्वाड़ी — उपमंडल में चोर गिरोह के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वह सड़क किनारे घरों के साथ खड़ी गाडि़यों को चुराने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं। तरक्वाड़ी बाजार में बाइक चोरी की यह दूसरी घटना को अंजाम देते हुए शनिवार रात्रि चोरों ने एक हिंदी दैनिक अखबार के पत्रकार अनिल कुमार की स्टार सिटी बाइक (एचपी 74-0665) को चुरा लिया है। बाइक मालिक अनिल कुमार ने बताया कि रोज की तरह वह घर के साथ लगती दुकान के बाहर बाइक खड़ी करके घर चले गए। जब सुबह उठकर देखा तो बाइक दुकान से गायब थी। उन्होंने इधर-उधर ढूंढा, लेकिन बाइक का कोई सुराग नहीं मिला, जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस थाना भोरंज में कर दी है। इस बारे में थाना प्रभारी ओम चंद का कहना है कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। शीघ्र ही चोर सलाखों के पीछे होंगे।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/hamirpur-news/%e0%a4%a4%e0%a4%b0%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%95-%e0%a4%89%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%be%e0%a4%88/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews