इंद्रदत्त लखनपाल को सीपीएस का ओहदा


बिझड़ी — बड़सर विधानसभा क्षेत्र के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल को सीपीएस बनाए जाने की घोषणा के उपरांत समूचे बड़सर क्षेत्र के कांग्रेसी चहक उठे हैं। सीपीएस बनाए जाने की पुष्टि खुद विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने दूरभाष के माध्यम से की है। उन्होंने बताया कि वह सोमवार को सीपीएस पद की शपथ ग्रहण करेंगे। इंद्रदत्त लखनपाल को सीपीएस बनाए जाने की अटकलें लंबे अरसे से चल रही थीं। इस संबंध में बड़सर कांग्रेस ने प्रस्ताव पारित कर कांग्रेस हाइकमान से भी लखनपाल को सीपीएस बनाने की मांग की थी। कांग्रेस हाइकमान ने कार्यकर्ताओं की इच्छानुसार इंद्रदत्त लखनपाल को सीपीएस बनाने की घोषणा कर दी है। गौरतलब है कि बड़सर में लंबे अरसे से कांग्रेस बैकफुट पर चल रही थी और 2012 के विस चुनावों में इंद्रदत्त लखनपाल ने जीत दर्ज कर कांग्रेस को बड़सर में लंबे समय बाद जीत दिलाई है। पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का गृह जिला व भाजपा का गढ़ माने जाने वाले जिला हमीरपुर में इंद्रदत्त लखनपाल ही एक ऐसे प्रत्याशी थे, जिन्होंने पूरे जिले में अकेले ही कांग्रेस पार्टी को जीत दिलाई है। विधायक लखनपाल के सीपीएस बनने से क्षेत्र में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के चेहरे खिल उठे हैं।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/hamirpur-news/%e0%a4%87%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%a6%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%a4-%e0%a4%b2%e0%a4%96%e0%a4%a8%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%b2-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%aa%e0%a5%80/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews