बरमाणा — डीएवी एसीसी वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरमाणा के अध्यक्ष राकेश सिन्हा ने पाठशाला के एक सादे एवं भव्य समारोह में पाठशाला के अध्यापकों एवं कर्मचारियों सहित पाठशाला प्रधानाचार्य स्वीन पुरी को देश का सबसे बड़ा गुणवत्ता पुरस्कार ‘राजीव गांधी राष्ट्रीय गुणवत्ता पुरस्कार’ मिलने पर बधाई दी और पुरस्कृत किया गया। उन्होंने कहा कि इस सम्मान को प्राप्त करने में पाठशाला के सभी टीचिंग एवं नॉन-टीचिंग कर्मचारियों का पूरा सहयोग रहा है। इसके अलावा पाठशाला को सहशैक्षणिक गतिविधियों में राष्ट्रीय स्तर पर पांच बार विजेता रहने पर नवाजा गया। स्माइल फाउंडेशन द्वारा सामाजिक कार्यों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया। ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड द्वारा एसीसी के साथ आईएसओ प्रमाण पत्र दिया गया और तीन बार रामकृष्ण बजाज गुणवत्ता पुरस्कार विजेता रहने पर पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। ग्रामीण क्षेत्र की पाठशाला को देश के बड़े-बड़े स्कूलों को पछाड़ कर सबसे बड़ा गुणवत्ता पुरस्कार हासिल करना बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने इसके लिए डीएवी निदेशक प्रो. एसपी अरोड़ा के प्रयासों की भी सराहना की। इस अवसर पर पाठशाला प्रधानाचार्य स्वीन पुरी ने कहा कि यह स्कूल आर्य समाज के सिद्धांतों एवं आदर्शों के अनुरूप विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास कर रहा है। एसीसी कंपनी पाठशाला की हर आवश्यकता को पूरी कर रही है। यहां कम्प्यूटर स्मार्ट क्लास शिक्षा दी है। विद्यालय का केजी विंग पूर्णतः वातानुकूलित है। अध्यापकगण कार्य को समर्पित हैं और ऊर्जावान नायकों के मार्ग दर्शन में विद्यालय शैक्षणिक तथा सह-शैक्षणिक दोनों क्षेत्रों में उच्च स्तरीय परिणाम अर्जित कर रहा है। उन्होंने एसीसी बरमाणा के निदेशक प्लांट राकेश सिन्हा के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि पाठशाला की हर उपलब्धि में एसीसी लिमेटेड का हाथ रहा है और मार्गदर्शन रहा है, जिससे ये उपलब्धियां प्राप्त करने में प्रेरणा मिल रही है और हम आगे बढ़ रहे हैं। पाठशाला में विद्यार्थियों की संख्या 900 से अधिक है।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/bilaspur-news/%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a5%80%e0%a4%a8-%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%9c%e0%a5%80%e0%a4%b5-%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%a7%e0%a5%80/
Post a Comment