डीम स्कूल को अध्यापकों का इंतजार


आनी — कुल्लू जिला के शिक्षा खंड आनी के तहत ग्राम पंचायत बुच्छैर के मिडल स्कूल डीम में अध्यापकों के पांच में से चार पद स्कूल के करीब चार वर्ष पूर्व अस्तित्व में आने के बाद से अभी तक खाली पड़े हैं, जबकि कुछ समय पूर्व ही एक अध्यापक की नियुक्ति की गई थी, जिसे भी अभी कुछ दिनों पूर्व ही स्थानांतरित कर दिया गया है। इसके चलते यह स्कूल टीजीटी आर्ट्स के अध्यापक के ही सहारे चल रहा है, जिस पर बीडीसी आनी के उपाध्यक्ष यज्ञदत ठाकुर और स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष निहाल चंद सहित क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने इसे आनी के विधायक खूबराम आनंद पर राजनैतिक द्वेष की मंशा से उठाया गया कदम बताया है। यज्ञदत्त ने आनी के विधायक खूबराम आनंद को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार के नुमाइंदे अध्यापकों और सरकारी मुलाजिमों की बदली करने के बजाय यदि विकास की इच्छा से काम करें तो बच्चों का भविष्य अंधकारमय होने से बच सकता है। एसएमसी के प्रधान निहाल चंद ने बताया कि स्कूल में डीम के अलावा दूरदराज के जाखनाली, छारली, थनाच, जाजू गांवों के बच्चे पढ़ने आते हैं। बीडीसी उपाध्यक्ष यज्ञदत सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने चेताया है कि यदि एक सप्ताह के अंदर इस स्कूल में अध्यापकों के रिक्त पड़े पदों को नहीं भरा गया तो आने वाले लोकसभा के उप चुनावों में कांग्रेस को विपरीत परिणाम भुगतने होंगे। इस बारे में मुख्याध्यापक विनोद चौधरी ने बताया कि स्कूल में कुछ समय पूर्व एक अन्य अध्यापक की नियुक्ति कर दी गई थी, लेकिन गत सप्ताह ही उसका स्थानांतरण हो गया है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/kullu-manali-news/%e0%a4%a1%e0%a5%80%e0%a4%ae-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%95%e0%a5%82%e0%a4%b2-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%85%e0%a4%a7%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%aa%e0%a4%95%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a4%be/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews