कांग्रेस ने बेच डाला हिमाचल


टौणीदेवी जब से कांग्रेस सत्ता में आई है, तब से प्रदेश की जमीन को भू-माफिया के हाथों बेच रही है। यह बात विपक्ष के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने समीरपुर में अपने निवास पर भाजयुमो की नई कार्यकारिणी के गठन के बाद संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि चुनावों के दौरान भाजपा पर प्रदेश को बेचने का दुष्प्रचार करने वाली कांग्रेस विधानसभा में स्वयं आंकड़े बता रही है कि कांग्रेस के कार्यकाल में प्रदेश की जमीन को बाहरी लोगों को बेचा गया। श्री धूमल ने कहा कि अभी हाल ही में 12 बिल्डरों को लाइसेंस दिए गए, जिनमें से केवल तीन हिमाचली हैं व बाकि बाहरी राज्यों के हैं। यह प्रदेश को बेचने की साजिश है, जो कांग्रेस रच रही है। उन्होंने केंद्र सरकार पर कड़े प्रहार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री डा. मनमोहन की सरकार भ्रष्टाचार के सारे रिकार्ड तोड़ चुकी है और महंगाई व बेरोजगारी से जनता त्रस्त है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे आगामी लोकसभा चुनावों के लिए तैयार रहें और केंद्र में बैठी भ्रष्ट एवं पंगु सरकार को बाहर करें। श्री धूमल ने कहा कि सर्वे आ रहे हैं और निश्चित है कि केंद्र में इस बार भाजपा की सरकार बनेगी और एक माह के भीतर प्रदेश की कांग्रेस सरकार भी सत्ता से बाहर होगी। उन्होंने कहा कि देश का भविष्य युवाओं के हाथ है और जोश के साथ यदि होश भी साथ हो तो कोई भी परिवर्तन लाया जा सकता है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/hamirpur-news/%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%b8-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a5%87%e0%a4%9a-%e0%a4%a1%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%ae%e0%a4%be/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews