बीबीएन में मुद्रिका बस सेवा शुरू


नालागढ़ — एचआरटीसी नालागढ़ डिपो ने क्षेत्र के कामगारों, स्कूली बच्चों व कर्मचारियों की सुविधा के लिए औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में पहली मुद्रिका बस शुरू की है। यह बस सुबह साढ़े छह बजे बरोटीवाला से चलेगी, जो बीबीएन क्षेत्र के हर मुख्य क्षेत्र व गांवों से होती हुई नालागढ़ आएगी और यहां से होती हुई वापस बरोटीवाला पहुंचेगी। इस मुद्रिका बस सेवा के शुभारंभ अवसर पर आरएम नालागढ़ राजकुमार जरयाल, नगर परिषद बद्दी के अध्यक्ष मदन चौधरी व अन्य उपस्थित रहे। जानकारी के अनुसार औद्योगिकीकरण के बाद क्षेत्र में प्रवासी सहित अन्य लोगों की बहुतयात को देखते हुए एचआरटीसी नालागढ़ ने यह पहली मुद्रिका बस सेवा शुरू की है। यहां बता दें कि एचआरटीसी नालागढ़ की यह पहली मुद्रिका बस सेवा है, जिससे कई गांव व प्रमुख इलाके जुड़ेंगे और कामगारों सहित कर्मचारियों व स्कूली बच्चों को इसका भरपूर लाभ मिलेगा। यह बस सेवा सुबह साढ़े छह बजे बरोटीवाला से चलकर काठा, लक्कड़ डिपो, वर्धमान, बददी, इंडो फार्म, भुडड बैरियर, इंडो फार्म, बरोटीवाला, एलेंबिक, झाड़माजरी, बद्दी, नालागढ़ से होती हुई वापस बरोटीवाला पहुंचेगी। इस बस सेवा के शुरू होने से इन क्षेत्रों के उद्योगों में कार्यरत कामगारों, कर्मचारियों व स्कूली बच्चों को लाभ मिलेगा। नगर परिषद अध्यक्ष मदन चौधरी ने एचआरटीसी नालागढ़ डिपो द्वारा चलाई गई इस पहली मुद्रिका बस सेवा का स्वागत किया है। इस बारे में एचआरटीसी नालागढ़ डिपो के आरएम राजकुमार जरयाल ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र होने के चलते और लोगों की मांग को देखते हुए एचआरटीसी ने यह निर्णय लिया है कि क्षेत्र में मुद्रिका बस सेवा चलाई जाए, जिसमें बीबीएन के अधिकांश क्षेत्र शामिल हो सके। उन्होंने कहा कि बरोटीवाला से होते हुए यह बस विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए पूरा क्षेत्र कवर करेगी।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/baddi-solan-news/%e0%a4%ac%e0%a5%80%e0%a4%ac%e0%a5%80%e0%a4%8f%e0%a4%a8-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ae%e0%a5%81%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%ac%e0%a4%b8-%e0%a4%b8%e0%a5%87/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews