स्वार्थी नेताओं को सस्पेंड करने पर खुश


बीबीएन, नालागढ़ — राजकीय प्राथमिक शिक्षा संघ नालागढ़ खंड के पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों व जिला पदाधिकारियों ने असफल एवं पदों के लालची व प्राथमिक शिक्षकों में अपनी छवि खो चुके स्वयं भू नेताओं के निष्कासन का स्वागत किया है। यहां से जारी बयान में राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ नालागढ़ खंड के प्रधान सुखदेव सिंह ठाकुर, जिला कार्यकारिणी के मुख्य सलाहकार अनोख सिंह, उपप्रधान कुलबीर सिंह, लेखाकार महिंद्र सिंह, संगठन मंत्री श्याम लाल, प्रवक्ता हरदेव सिंह, प्रेस सचिव भाग सिंह ठाकुर, राज्य लेखाकार हरिचंद शास्त्री, राज्य प्रचार मंत्री तीर्थराम ठाकुर ने कहा कि प्राथमिक शिक्षकों में अपनी छवि खो चुके स्वयं भू नेताओं के छह वर्षों के लिए निष्कासन का वह स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि नालागढ़ से समानांतर संघ में जिला उपप्रधान पद पर मनोनीत के खिलाफ भी नालागढ़ इकाई ने जिला कार्यकारिणी से कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की मांग का प्रस्ताव भेजा है और मांग की है कि उनके खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाए। उन्होंने कहा कि समानांतर संघ में जिला उपप्रधान पद के लिए वर्ष 2009 में नालागढ़ से पीटीएफ प्रधान पद का चुनाव लड़कर हार चुके हैं और किसी दूसरे शिक्षक संगठन में मनोनीत पदाधिकारी बन गए थे। उन्होंने कहा कि इस बार वह जिला पीटीएफ में वरिष्ठ उपप्रधान पद के उम्मीदवार थे, लेकिन वह सफल नहीं रहे तो फिर वह पीटीएफ को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं, जिनके खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि पीटीएफ का अपना एक लिखित संविधान है, जो लोकतांत्रित चुनाव प्रणाली का सम्मान करता है। प्राथमिक शिक्षक संघ को कुछ लोग मिलकर भी कमजोर नहीं बना सकते हैं। प्राथमिक शिक्षक संघ मजबूत है और शिक्षक हितों की रक्षा के प्रति जागरूक है। उन्होंने कहा कि जो भी सदस्य संघ के प्रति अनुशासनहीनता करेगा, उसके खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/baddi-solan-news/%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%a5%e0%a5%80-%e0%a4%a8%e0%a5%87%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%93%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%b8%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%aa%e0%a5%87/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews